वोटर खड़ा कतार में वोट देने को है बेकरार
मनन चिंतन करता कौन से और किस मंत्री
के वायदे पर करूं ऐतवार
सयासी गलियारों में जो गूँज थी वो उठती
आवाजें लगी लुभाने में
चुनावों के मद्देनजर सारी पार्टियाँ उतरी
अब मैदानों में
इधर देखो सत्ता में जो बरकरार सरकार है
उसमें रोज होते घोटालों की बड़ी भरमार है
उधर भाजपा में हिंदुत्व की होती जय जयकार है
बाकि धर्मों को अपनाना शायद उनके लिए एक
उपकार है
धर्मनिरपेक्षता बनाम साम्प्रदायिकता
चेहरा बनाम चेहरे की उडी आंधी है
इधर नरेन्द्र मोदी तो उधर राहुल गाँधी है
इन नेताओं को लगता है शायद जनता
गूंगी बहरी और साथ में अंधी है
बढती महंगाई की मार रोज झेल रहे
आपदा पीड़ित राज्यों में लोग भूखों मर रहे
आरोप प्रत्यारोप के बीच इन्हें जरा फ़िक्र नहीं
बरसाती बारिश के नीचे कितने अनाज के
बोरे सड़ रहे
कैसे नेता हैं ये देश के कैसा इनका शासन है
जनता रुपी द्रौपदी का जैसे चीरहरण करता दुशासन है
ReplyDeleteराजनीति है सब, सोच बदलकर वोट करना होगा
बहुत खूब, शुभकामनाये
बहुत खूब
ReplyDeleteबहुत खूब, शुभकामनाये
ReplyDeleteबहुत सही ..
ReplyDelete