हरा एकांत
Friday 22 June 2018
Tuesday 10 October 2017
हाँ तुम रहो...
बहती हवाओं के मध्य
खड़ी
अस्थिर
अनवरत प्रतीक्षा है
आकाश
ठहरा बादल
एक नाव
मेंहदी से सुर्ख हाथ
( वो हाथ मेरे )
दूब घास जो पीली होकर नीली काली हो गयी
कोई हृदय भी नहीं बचा
किसी हृदय के लिए
ममत्व के लिए
मोह
मौन सत्य के लिए
मगर तुम रहो
ब्रह्माण्ड के सर्वस्व ज्ञाता
सूरज
चंद्र
तारे बनकर
हाँ तुम रहो
किसी डाल पर बसंत के जैसे
खिलो इसी ऋतु में
इस युग का ऋण चुकाने के लिए
करो सारे जतन
सबसे प्रेम करने के लिए
बनो परमात्मा
संत कबीर
या फिर सफ़ेद नन्हा फूल
जो उगेगा बरसात की गीली मिटटी में
उस अमर सौन्दर्य की कल्पना करते हुए
तुम श्वास भरो
तुम रहो
प्रतीक्षा की सारी घड़ियां बीनते हुए
हाँ तुम रहो...
Saturday 19 August 2017
दो लिख रही हूं
तुम जानते हो
दोधारी तलवार पर चलना क्या होता है
शायद नहीं जानते
मेरे पास बेबुनियादी बातों का ढेर नहीं है
बल्कि हथकरघे के पंजों में फसे कितने ही सटीक धागे हैं
जो आगे पीछे ऊपर नीचे होने पर नहीं उलझते
जैसे पहाड़ की ऊँची चोटी की तीखी नोकदार ढलान पर घास चरती भेड़ बकरियां नहीं गिरती
रिवाज के मुताबिक जिस्म और रूह का अलग अलग हो जाना
रात ढलते ही समझौता करना
तकिये का गीला होना
एक उम्मीद का धीरे से खिसकना
रात के अंतिम पहर में हौले से उठना
अधूरी कंघी कर के वे नुमाइश के लिए नहीं निकलती
जितना हो सकता है
जंगल में जाकर लकड़ियां बटोरती हैं आनन फानन में
इस पशोपेश में भी
कोई जिंदगी का सिरा ही हाथ लग जाये
अपनी मजबूती जांचने के लिए कमजोर टहनियों पर कुल्हाड़ी भी चला लेती हैं
दराती से घास काटते वक्त कितने जख्म भर जाते होंगे और रिस जाते होंगे
धान की बुआई में झुकती डालियां किसी केल्शियम की मोहताज नहीं होती
बीसियों बड़ी बातें होती हैं
दो लिख रही हूं
वजूद से हट कर औरत होना
वादे के मुताबिक जिन्दा होना
Friday 28 October 2016
एक दिन जिंदगी...
दिन जलता है
और रात आहें भरती है
मालूम भी हो कि जिंदगी किस वक्त जीनी है
थोड़ा थोड़ा ही सही
आंगन का दरख़्त हर रोज झड़ता है
आसमान को मुट्ठियों में लपेटे हुए
टहनियों से अनाम चेहरे उतर आते हैं
धूल की सतह तक
आखिरी सफर एक उम्मीद तक
जो रहता ही नहीं
रह जाती है खलिश उसकी
वक्त से पंख लेकर बैठे रहते हैं कई परिंदे
वो उड़ते क्यों नहीं
मेरा ख्याल है
हर बार का उड़ना उड़ना नहीं होता
न ही हर रोज का जीना जीना
ये मुकम्मल सौदागरी है अंधेरे की
जी रही है रौशनी हर लिहाज से मरने के लिए
Tuesday 27 September 2016
राम की मैं सीता थी
तुम मुझे देवी का दर्जा ना दो
तुम मेरी महिमा का बखान ना करो
ना ही मेरी ममता करुणा वात्सल्य जैसी भावनाओं का ढोंग रचाओ
देह का सौंदर्य और प्रेम का गुणगान किसी कविता में ना करो
मेरे त्याग और बलिदान को जग से ना कहो
मुझे गृहलक्ष्मी और अन्नपूर्णा जैसे देवीय नाम ना दो
मैं जानती हूँ सब
ये सब तुम क्यों कहते हो
कितना छल करोगे मुझसे
मैं निष्प्राण नहीं काठ की मूर्ति जैसी
मैं सांस लेती हूं
दर्द से विहल होती हूं
देवी का दर्जा देकर और क्या क्या करवाओगे
देवी होने के वाबजूद मैं अपने अस्तित्व की तलाश में हूं
आखिर क्यों ?
मैं मूढ़मति इतना भी ना जान सकी
राम की मैं सीता थी
थी महाभारत में मैं पांच पतियों वाली
मानव क्या
देवता क्या
स्वयं ईश्वर के हाथों जो छली गयी
वो थी मैं
एक आग्रह
एक विनती है तुमसे मेरी
तुम मुझे सिर्फ एक इंसान ही रहने दो
Thursday 22 September 2016
हमें नहीं आता हाथ पकड़ना
हमें नहीं आता हाथ पकड़ना
साथ बैठना
रास्ता दिखाना
किसी के आंसू पौंछना
जब हो रही हो कठोर दर कठोर जिंदगी
पार कर रहे पहाड़ जैसे अनुभव
पराधीनता से लैस बर्चस्व
दरारों के जैसे प्रयास
सूख रहें हो जलप्रपात
अपनी ही मिटटी अपने हाथों से छूटती जा रही हो
और छूट रहे हों शरीर से प्राण
तब अटल समाधान हो सकता था
नवनिर्मित किया जा सकता था विश्वास
दे सकते थे अपनापन
दूर हो सकता था अंधकार
लौट सकती थी सुबह
और उजली हो सकती थी चांदनी
मगर किताबी बातों को परे रख
क्षण भर को आये स्वार्थ को दूर कर
हम नहीं जुटा सके हौसला
ना कर सके सामने से मदद
न जोड़ सके उसकी हड्डियां
न ही फूंक सके उसमें प्राण
हमें आता है
पीठ पीछे ढोंग करना
मगरमच्छ के आंसू बहाना
दया दिखाना
ग्लानि भाव लिए
अपराध बोध से ग्रस्त होना
हमें नहीं आता
कठिनतम समय में किसी से प्रेम करना
Monday 31 August 2015
Subscribe to:
Posts (Atom)
मैं देख रही थी...
मैं देख रही थी गहरी घाटियां सुन्दर झरने फल फूल ताला...
-
युगों ने बदला ब्रह्माण्ड का स्वरूप सदियों ने तय किया इंसान का रूप परन्तु मैं वहीं हूँ जहां कालांतर में ...
-
म र्यादा के वृत्त में खड़ा कर औरत सदियों से जिंदगी को जबरन ढोती आज की सीता है तुमसे पूछ रही क्यों ...