युगों ने बदला ब्रह्माण्ड का स्वरूप
सदियों ने तय किया इंसान का रूप
परन्तु मैं वहीं हूँ जहां कालांतर में थी
समय का हर क्षण ब्रह्माण्ड की हर वस्तु
जानना चाहती है आखिर कौन हूँ मैं
अपना रहस्य न खोलने वाली
एक आत्मा क्यों मौन हूँ मैं
अपने अस्तित्व के बारे में
क्या मुझे कुछ कहना है
या सृष्टि की रचना के सन्दर्भ
में यूँ ही चुप रहना है
विशाल अन्तरिक्ष की गहनता
को नाप है मैंने
लाखों मीलों का सफ़र
पलक झपकते किया है मैंने
समय का पहिया हर क्षण
एक नया दृश्य सम्मुख प्रस्तुत
करता रहा
इस ब्रह्म लोक में काल भी
मुझसे प्रश्न करता रहा
एक आवेग एक ओज एक तेज का
समावेश है मुझमे
जो हजारों प्रकाश पुंजों के तेज को
ध्वस्त करता रहा
कितनी ही आकाश गंगाओं
से गुजरी हूँ मैं
पृथ्वी पर जब मेरा आगमन हुआ
तनिक पहले उसके आवरण ने मुझे छुआ
सहसा आभास हुआ परमात्मा का अंश
जो मुझमे था कहीं खो गया
अनायास ही भटकती जा रही थी
छली जा रही थी हर पल हर क्षण
हर घडी मुझे जता रही थी
निष्क्रिय हो किस दिशा में खिची
चली जा रही थी
वायु का वेग पीड़ादायक महसूस होता था
सहसा बज्रपात हुआ
जैसे मेरे अहम पर कुठाराघात हुआ
ठोस धरातल की चट्टानों के बीच
बिखर चुकी थी मैं
इधर उधर कितनी ही बूंदें छिटक गयी
कितनी घनघोर पीड़ा उठती थी
कितना भयावह दृश्य था
हर बूँद सिमट कर एक आकार ले रही थी
जो जीवन को विस्तार दे रही थी
एक जनम दूसरा जनम तीसरा जाने
कितने जनम
इस तरह मृत्यु के लोक में हुआ
मेरा स्वागतम
निरर्थक है या है सार्थक ये
कहना है मुश्किल
उस के द्वारा रची गयी हूँ परमात्मा
है इसका हल
उस दैवीय शक्ति को बना मंजिल
मैं देह में आरूढ़ होती हूँ
हर जीव में विद्यमान हूँ मैं
कोई रूप आकार नहीं है मेरा
ये बेहद रहस्यात्मक है घेरा
बस तुम मुझे महसूस करो
अथाह शक्ति है मुझमें
तुम मेरा आवाहन करो
क्षण भर ना डरो
ना विचलित हो तुम में मैं
हूँ या मैं में तुम
इस उधेड़बुन में हो जाओ
न गुम
यह गूढ़ रहस्य कभी होगा
न उजागर
मैं जल की एक मत्स्य वो है
विशाल सागर